पंजाब में आज सुबह 8 बजे से पंचायती चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। इसी बीच तरनतारन के गांव सोहल सैन भगत में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। जहां पोलिंग बूथ के बाहर गोलियां चल गई। पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में खड़े होने को लेकर झगड़ा हो गया।
जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई की गोलियां तल गई, जिसक कारण एक गोली वहां खड़े शख्स को लग गई, जो गंभीर घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है।
गांव ढिलवां में ड्यूटी दौरान पुलिसकर्मी की मौत
वहीं, समराला के गांव ढिलवां में पोलिंग बूथ पर तैनात एक पुलिस कर्मी की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनावों में ड्यूटी दे रहे आई.आर.बी. के एक पुलिस कर्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखा सिंह निवासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
शाम को ही होगी काउंटिंग
बता दें कि शाम 4 बजे तक वोटिंग चलेगी। इसके बाद शाम को ही मतगणना होगी। राज्य में कुल 13937 पंचायतें है, जिसमें 1.33 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है। इस बार चुनाव बिना किसी पार्टी सिंबल के करवाए जा रहे है। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है।