दुनिया में हर तरफ प्रकृति अपना विकराल रूप दिखा रही है। जहा एक तरफ अफगानिस्तान में भूकंप की तबाही देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी देश सूडान में भी प्रकृति ने अपना विकराल रूप दिखाया है। सूडान में सोमवार को भूस्खलन के कारण कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई है। इस तबाही में केवल एक बच्चा ही बच पाया।
1,000 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को पश्चिमी सूडान के मार्रा पर्वत क्षेत्र में भूस्खलन ने इस पूरे गांव को तबाह कर दिया है। भारी बारिश के बाद आए इस भूस्खलन में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में सिर्फ केवल एक बच्चा ही बच पाया। यह जानकारी सूडान लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी (SLM/A) ने सोमवार को दी।
खाने-पीने की भारी कमी से जूझ रहे थे लोग
वही जानकारी देते हुए SLM/A के नेता अब्दुलवाहिद मोहम्मद नूर ने बताया कि यह गांव अब पूरी तरह मिट्टी में समा चुका है। यह क्षेत्र दारफुर में आता है और इस समय सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल RSF के बीच चल रहे युद्ध से पीड़ित है। युद्ध के कारण कई लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में मार्रा पहाड़ियों की ओर भागे थे। बता दे कि इस इलाके में पहले ही खाने-पीने और दवाओं की भारी कमी थी। यहां लोग युद्ध से जान बचाकर शरण लेने आए थे, लेकिन अब भूस्खलन ने पूरे गांव को तबाह कर दिया।