एक बार फिर से दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार मेल के जरिए दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
40 स्कूलों को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले बीते साल भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कई मामलों में दिल्ली पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन कई मामले पुलिस के लिए चुनौती भी बने।
इसके साथ ही आज हरियाणा में नूह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगा । साथ ही स्कूल भी रखने के आदेश जारी किए गए है । प्रशासन ने इसे लेकर बीते दिन लेटर भी जारी किया था । प्रदेश के नूंह जिले में 13 जुलाई रात 9 बजे से आज 14 जुलाई को इंटरनेट सेवाएं बंद रखने हेतु आदेश जारी किए हैं।
इस कारण से लिया गया फैसला
लेटर में लिखा गया है कि एडीजीपी/सीआईडी, हरियाणा और उपायुक्त, नूह द्वारा दिनांक 13.07.2025 को अपने अनुरोधों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जिला नूह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान तनाव, परेशानी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान और सार्वजनिक शांति एवं सौहार्द भंग होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके कारण इंटरनेट बंद और स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।