पंजाब में आज से लेकर अगले 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा, साथ ही बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं जारी किया गया है। हालांकि एक बार फिर से मौसम 12 अगस्त मौसम बदलेगा। इस दौरान भारी बारिश होगी। इस दौरान कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। वही बीते दिन जल संसाधन विभाग ने शाम 5 बजे पोंग डैम से करीब 23 हजार 300 क्यूसेक पानी छोड़ा है।
मुकेरियां और दसूया के लोगों के लिए अलर्ट
बता दे कि इस दौरान पौंग डैम से छोड़े गए पानी का असर मुख्य रूप से होशियारपुर और रूपनगर जिलों में देखने को मिलेगा, क्योंकि ये जिले ब्यास नदी के किनारे स्थित हैं। इसके अलावा, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला और तरनतारन जिलों में भी कुछ असर हो सकता है। जिसको देखते हुए कहा बीबीएमबी के निरंतर संपर्क में है और स्थिति पर करीबी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि, एहतियातन तौर पर मुकेरियां और दसूया उपमंडल के एसडीएम को अलर्ट रहने और उन गांवों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, जो पिछले वर्षों में जलभराव से प्रभावित हुए थे।
राज्य का औसतन अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़ा, लेकिन ये सामान्य के करीब बना हुआ है। वहीं राज्य का सर्वाधिक गर्म इलाका लुधियाना का समराला रहा, जहां तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया है।इसके अलावा अमृतसर में तापमान 34.5 डिग्री, लुधियाना में 33.6 डिग्री, पटियाला 33.1 डिग्री, फरीदकोट में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं पटियाला में 13.7 मिमी बारिश भी दर्ज की गई।