दिल्ली की अदालत ने ईडी की शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। ईडी दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है लेकिन वह समन का पालन नहीं कर रहे हैं।
कोर्ट ने 17 फरवरी को पेश होने का कहा
दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पांच बार समन के बाद मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इस पर ईडी द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया और केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया। ACMM दिव्या मल्होत्रा ने ये आदेश दिया है।
इससे पहले ED ने कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 5 नोटिस जारी किए थे। लेकिन अलग-अलग कारण देकर सीएम ED के सामने पेश नहीं हुए।
सीएम भगवंत मान का ट्विट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राउस कोर्ट के नोटिस पर एक्स पर ट्विट किया है उन्होंने लिखा कि हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन करते हैं। कानून के मुताबिक कदम उठाएंगे।सीएम ने लिखा कि कोर्ट को बताएंगे कि कैसे ईडी के सभी समन गैरकानूनी थे।
केजरीवाल को कब-कब जारी हुए समन
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े केस में ईडी सीएम केजरीवाल को 5 बार समन भेज चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को पहला समन पिछले साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 31 जनवरी को समन भेजा था। केजरीवाल ने इन पांचों समन का कोई जवाब नहीं दिया था और कहा था कि गैरकानूनी है।
केजरीवाल को सीबीआई ने किया तलब
इससे पहले अप्रैल 2023 में केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया था। तब दिल्ली के सीएम से सीबीआई दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। साथ में केजरीवाल से कुल 56 सवाल पूछे गए थे। हालांकि, वो ईडी के सामने एक भी बार पेश नहीं हुए।