ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस ने तरनतारन में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट बरामद किया। सावधानी बरतते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। यह ऑपरेशन गुप्ता सूचना के आधार पर किया गया है। जिसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
गौरव यादव ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि खुफिया सूचना के आधार पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने पाकिस्तान की बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर रिंदा और लखबीर लंडा की आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि AGTF ने तरनतारन पुलिस के साथ मिलकर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हरविंदर रिंदा के साथियों तक पहुंचने से पहले ही तरनतारन में IED ब्लास्ट बरामद कर लिया। IED को सावधानीपूर्वक एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। इसके बाद बम डिफ्यूज करने वाली टीम को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने उसे निष्क्रिय कर दिया।