जालंधर के मालीराम ज्वैलर्स ने मॉडल टाउन के मसंद चौक को बहुत ही सुंदर बना दिया है। सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के बाद मालीराम ज्वैलर्स ने सांसद सुशील रिंकू से मसंद चौक का उद्घाटन करवाया। वहीं चौक का रखरखाव भी इसी ग्रुप की तरफ से किया जा रहा है। सांसद रिंकू ने मालिक साहिल केडीया, शंकर केडीया, राजेश्वरी केडीया, शिवानी केडीया, आशना केडीया का धन्यवाद किया और कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगे इस चौक का उद्घाटन होना एक अच्छी बात है।
उन्होंने कहा कि इस चौक की तर्ज पर शहर के दूसरे चौकों का भी सौंदर्यीकरण और रखरखाव होना चाहिए ताकि शहर के सभी चौक एक अच्छी आकृति प्रस्तुत कर सकें। अन्य व्यापारिक और गैर-सामाजिक संस्थानों से भी अपील की है कि अगर उन्होंने किसी चौक को अडॉप्ट किया है तो उसे इस चौक की तरह बेहतर बनाएं और देखरेख करें।
सांसद ने आगे कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से भी राज्य में विकास कार्यों की लहर शुरू की गई है, जिसके तहत बड़ी तादाद में फंड्स जारी किये जा रहे हैं। इस मौके पर कलाश्री के मालिक दिनेश कुमार, एबी क्लार्क इन से मनु कक्कड़, कुणाल सभ्रवाल, कुशल चुघ, सनिंदर सिंह, राघव खन्ना, मनमीत कौर समेत कई लोग मौजूद थे।