पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन भरे जा रहे है। वहीं जालंधर से आज बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कम डिप्टी कमिश्रनर डॉ. हिमांशु अग्रावाल को सौंपा।
इस दौरान उन्होंने बोला कि जालंधर में लगातार नेताओं के दल-बदल का दौर देखा। वहीं नेताओं के इसी तरह जिले बदलने को भी देखा गया। वह अपने जिले से फेल हो गए तो दूसरे जिले में आ गए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-जैसे लोगों को नीतियों के बारे में पता चल रहा है। वैसे-वैसे लोग इन्हें बॉयकॉट कर रहे है। ये अच्छी बात है कि लोग हमारे पर ट्रस्ट कर रहे है।
बता दें कि जांलधर में आज 4 पार्टियों के नेता नामांकन भरेंगे। जिसमें सबसे पहला नाम रिंकू का है। साथ ही कांग्रेस के जालंधर सीट से प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी आज ही के दिन नामांंकन भरने जा रहे है। आखिरी में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी भी आज चुनाव अधिकारी के ऑफिस पहुंचकर नामांकन भरेंगे।