जालंधर में भाजपा नेता मंदीप बख्शी ने अपने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के सिपाही थे और भाजपा के तौर पर काम करते रहेंगे। इसकी जानकारी मंदीप बख्शी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है।
पार्टी के लिए पुलिस के डंडे तक खाए
इस दौरान मंदीर बख्शी ने कहा कि उन्होंने उस समय में पार्टी का साथ दिया जब बुरे दौर में गांवों जाने नहीं दिया जाता था तो वह वहां जाकर वह बूथ लगाते थे। हमारा लोगों के साथ इतना भाईचारा था कि वह हमारे कहने पर पार्टी को वोट देते थे। मैंने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और पुलिस के डंडे खाए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पर किसी कारण मैं पार्टी के अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ करना। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में बैठे कुछ नेता उन्हें परेशान कर रहे थे जिस कारण मंदीप बख्शी ने यह फैसला लिया।