जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन पत्र भरने से पहले रिंकू ने लंबा रोड शो निकाल। इस रोड शो के दौरान भाजपा वर्कर और समर्थक काफी ज्यादा संख्या में जुटे। रिंकू के नामांकन पत्र भरवाने के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरजंन कालिया और केडी भंडारी साथ में मौजूद रहे।
इस दौरान रिंकू ने विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि चन्नी के घर से 10 करोड़ रुपए पकड़े गए थे। क्या वह रेता की स्मगलिंग के थे या ड्रग स्मगलिंग के लिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की ही जीत होगी। जिस तरह केंद्र में मोदी की सरकार है और विकास हो रहा है उसी तरह पंजाब में भी होगा।
14 मई तक भरे जाएंगे नामांकन
आपको बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 14 मई तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं जबकि नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है।