भाजपा ने पंजाब के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने अपनी 8वीं लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार पंजाब से हैं।
.jpeg)
हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले सुशील रिंकू को जालंधर से टिकट दिया गया है। वहीं तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर से मैदान में उतारा है और फरीदकोट से हंसराज हंस को टिकट दी गई है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से टिकट दी गई है। रवनीत बिट्टू को लुधियाना से टिकट दी गई है। गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू को मैदान में उतारा गया है।