दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस और विधायक इंद्रजीत कौर मान पर धांधली के आरोप लगे हैं। ये आरोप जालंधर के नकोदर में स्थित लाल बादशाह दरगाह के 20 साल पुराने सेवादार कुंदन साईं नकोदर ने लगाए हैं।
बता दें कि बापू लाल बादशाह दरगाह के मुख्य सेवादार हंसराज हंस है। प्रणन ने कहा कमेटी के फंड्स का मिसयूज किया है। कुंदर साईं के साथ साथ हरि मित्तल, प्रशोतम लाल बिट्टू निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, टिम्मी गिल, टिम्पल गिल निवासी मोहल्ला मितले ने भी आरोप लगाए हैं।
खुद समिति के मेंबर बन गए
इसकी शिकायत जालंधर देहात एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को दी गई है। हालांकि हंस राज हंस ने फिलहाल फोन नहीं उठाया है। कुंदन साईं ने कहा कि कुछ लोग खुद समिति के मेंबर बन गए हैं। अपनी मर्जी से दरगाह में अलग अलग तरीकों से धोखाधड़ी की जा रही है।
धांधली के साथ कई सबूत
कुंदन साईं का आरोप है कि बड़ी धांधली तब सामने आई जब 21 मई 2022 को राजस्थान की एक फर्म के नाम का करीब 14.18 लाख रुपए बिल बना था। उस बिल को तीन दिन बाद 23.13 लाख बना दिया गया। जिसमें सीधी सीधी करीब 9 लाख रुपए की धांधली की गई। ये बिल कमेटी के रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ऐसे कई बिल हैं, जिसमें धांधली के साफ सबूत हैं।
विधायक की देखरेख में हो रहा फ्रॉड
कुंदन ने कहा कि डेरे के नाम पर सोना भी खरीदा गया है। मगर डेरे में आजतक कभी सोना नहीं चढाया गया और नही कहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि ये सब काम हलका विधायक बीबी इंद्रजीत कौर मान के साथ से हो रहा है।
विधायक ने चुनावों में भी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया
आपको बता दें कि बीते दिन कमेटी का चुनाव हुआ था जिसमें हलका विधायक ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए अलग अलग गांव से लोगों को लाया गया था। कुंदन साईं ने कहा है कि इस सबके लिए सांसद हंसराज हंस और विधायक इंद्रजीत कौर मान जिम्मेदार हैं।
पुलिस कार्रवाई की मांग की
कुंदन साईं ने कहा कि हमारे पास इसे लेकर जितने भी सबूत थे, सभी को पुलिस को सौंप दिया गया। डेरे के पैसे और सोने का गलत उपयोग किया गया है। कुंदन साईं ने दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।