आज रविवार से रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन 18 का आगाज होने जा रहा है। शो का आज ग्रैंड प्रीमियर है। शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। बस कुछ घंटों का इंतजार और है फिस सभी कंटेस्टेंट्स (Participants) बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे। कुछ नाम कंफर्म हो चुके है तो कुछ नाम से पर्दा हटना बाक है।
पॉपकॉर्न का कर लीजिए इंतजाम
एक के बाद एक कलर्स चैनल पर बिग बॉस 18 के नए और दिलचस्प प्रोमो जारी हुए हैं। हालिया प्रोमो में प्रतिभागियों की एक झलक दिखाई गई है।
सलमान खान की शादी करवाएंगे गुरू अनिरुद्धाचार्य
बिग बॉस के प्रीमियर में आध्यात्मिक गुरू अनिरुद्धाचार्य भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान को गीता भेंट कर आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सलमान खान के लिए दुल्हन ढूंढेंगे। इस दौरान सलमान ने अपनी डिमांड भी रख दी।
गधा भी आएगा मेहमान बनकर
'बिग बॉस 18' में एक गधा भी मेहमान बनकर आ रहा है। इसका नाम मैक्स बताया गया है। कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज से शनिवार को एक प्रोमो जारी किया गया। इसमें एक गधे को बिग बॉस के मंच पर आता दिखाया गया। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'क्या बिग बॉस 18 के नए गेस्ट के हैं चार पैर?' वीडियो में बिग बॉस के मंच पर गधा घास खाता दिखाई दे रहा है।
विजेता को क्या मिलेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजेता को इस बार 50 लाख रुपये ईनाम और एक ट्रॉफी मिलेगी। हालांकि, ईनाम की धनराशि को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। इस बार बिग बॉस के घर में कुछ स्पेशल मनी टास्क भी देखने को मिल सकते हैं।
कब और कहां देखें शो?
शो आज प्रीमियर कलर्स चैनल पर रात 9 बजे से होगा। इसे जियो सिनेमा के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 29 रुपये का महीने की पेमेंट देकर देख सकते हैं। यह शो पूरे हफ्ते आएगा। सोमवार से शुक्रवार जहां प्रतिभागी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे, वहीं शनिवार और रविवार को वीकएंड का वॉर के नाम से आएगा। इस दिन शो के होस्ट सलमान खान प्रतिभागियों के हफ्ते भर का जायजा लेंगे।
नया प्रोमो हुआ जारी
बिग बॉस की इस बार की थीम है 'समय का तांडव'। कलर्स के इंस्टा पेज से नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें सलमान खान की झलक है। साथ ही लिखा है, 'टाइम का तांडव, होगा अब सब पर भारी, बिग बॉस आएंये सलमान खान के साथ'। इसके अलावा कैप्शन लिखा है, 'समय आ गया, अब छाएगा बिग बॉस का कहर जब ले आएंगे सलमान खान उनकी लहर'!
घर के अंदर बनाई गई एक जेल
इस रियलटी शो का सेट इस बार काफी अलग बनाया गया है। इस बार घर को देखकर आपको गुफाओं की याद आएगी। घर के किचन से लेकर बाथरूम तक और लिविंग एरिया तक घर को कुछ इस तरह बनाया गया है कि वो किसी गुफा से कम नहीं लग रहा है। वहीं, इस बार बिग बॉस ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वो यह है कि घर के अंदर ही जेल बनाई है।
हर बार जेल घर के बाहर होती थी ऐसे में जेल में रहने वाला मेंबर घर में हो रही बातों से अनजान रह जाता था। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या घर के अंदर बनी इस जेल से घर में बढ़ जाएंगे और भी झगड़े।
ये होंगे कंटेस्टेंट्स
शिल्पा शिरोडकर, समीरा रेड्डी, निया शर्मा, शहजादा धामी, धीरज धूपर, चाहत पांडेशो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स हैं। इनके अलावा, नायरा बनर्जी, करण वीर मेहरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है। इनके साथ ही चुम दरांग, ट्रांसजेंडर शभि शर्मा, दिग्विजय राठी और अरबाज पटेल के शो में एंट्री होने की बात भी सामने आ रही है।
तजिंदर सिंह बग्गा (BJP Leader), अरफीन खान (TED speaker), सारा अरफीन खान (Actor and Entrepreneur) भी इस लिस्ट में शामिल।