जालंधर में देर रात कार सवार महिला से गन पॉइंट पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। बदमाशों से बचने के लिए महिला ने तेज स्पीड में कार को भगाया पर इस दौरान उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।
देर रात खाना खाने निकली थी महिला
पीड़ित सुखविंदर कौर ने बताया कि वह देर रात खाने के लिए कार में सवार होकर निकली थी। इस दौरान बीएमसी रोड से जाते हुए ग्रीन पार्क गेट की बैकसाइड के पास वह कार में सवार थी कि बाइक पर सवार युवक उसके पास आए और गन पॉइंट पर उसे कैश निकालने के लिए कहने लगे।
तेज स्पीड होने के कारण कार को कंट्रोल नहीं कर पाई
महिला ने आगे बताया कि हमलावारों से बचने के लिए उसने कार भगा ली। जिसके बाद गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह कंट्रोल नहीं कर पाई और डिवाइडर जाकर टकरा गई। जिसके बाद वह सड़क पर पलट गई और गंभीर रूप से जख्मी भी हो गई।
हादसा देख मौके से भागे बदमाश
महिला ने कहा कि इस हादसे के बाद पीछा कर रहे बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में लोगों ने उसे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने शुरूआती ईलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म करके अस्पताल से आ रहा था। रास्ते में पता चला कि आइकोनिक चौक के पास महिला की गाड़ी पलट गई है। घटना के दौरान 2 लड़के और 2 लड़कियों मौजूद थी। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।