देश में लगातार ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश की जा रही है। वहीं अब मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आर्मी ट्रेनों को डेटोनेटर से रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश की गई। पर ट्रेन के लोको-पायलट की सूझ-बूझ के चलते यह बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी गई। वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा एंजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर
बताया जा रहा है सागफाटा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने खंभे के बीच डेटोनेटर लगाकर रखा हुआ था। जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर से गुजरी, धमाकों की आवाज ने ट्रेन के लोको-पायलट को अलर्ट कर दिया। वहीं इसके बाद उसने ट्रेन सागफाटा से कुछ दूरी पर रोक कर स्टेशन मास्टर को मेमो दिया। लगभग 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन भुसावल की ओर रवाना हो गई। वहां पहुंचकर भी घटना की शिकायत स्टेशन मास्टर को की गई।
हो सकता था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि यह घटना 8 सितंबर 1 बजकर 48 मिनट कती है। जब जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी ट्रेन को सागफाटा रेलवे स्टएशन के पास 10 डेटोनेटर लगाकर उस डिरेल करने की कोशिश की गई। जवानों से जुड़ा होने की वजह से धमाको की गूंज ने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए।
अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना
बीते शनिवार दोपहर पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा डीएसपी, नेपा नगर एसडीओपी थाना प्रभारी सहित रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। वहीं, देर शाम देश सर्वोच्च जांच एजेंसी NIA, ATS सहित कई खुफिया की एजेंसियों के अधिकारी खंडवा पहुंचे और जांच के दायरे को और बढ़ाया गया।