दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। आतिशी के नाम का ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा।
बता दें कि सुबह 11:30 बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई गई। जिसमें नए सीएम का नाम तय हो गया है।
2 दिन का बुलााया गया सत्र
जानकारी के मुताबिक, 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। AAP दोपहर 12 बजे नए मुख्यमंत्री का ऐलान करेगी। शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर इस्तीफा सौपेंगे। LG से मुलाकात के दौरान ही केजरीवाल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम भी सौपेंगे।
इसी हफ्ते सीएम और कैबिनेट का शपथ ग्रहण
इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था।
क्या कहा था केजरीवाल ने
उन्होंने कहा था कि अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।
सीएम रहते भी पावर नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी कि वे CM ऑफिस नहीं जाएंगे और न ही किसी फाइल पर साइन करेंगे। यानी जेल से बाहर आने और मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके पास पावर नहीं रही।