एशिया खेलों में दो सिल्वर मेडल जीतने के बाद आज पहली बार एथलीट हरमिलन बैंस जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पहुंची l कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के स्टूडेंट और टीचर्स की तरफ से हरमिलन बैंस और उनके माता-पिता का जोरों शोरों से स्वागत किया गया। इस दौरान एचएमवी कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सरीन की तरफ से हरमिलन बैंस को सम्मानित भी किया गया।

कॉलेज में हरमिलन बैंस के साथ उनके माता-पिता भी पहुंचे जिन्हें कॉलेज प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया गया

कॉलेज में आकर आज ऐसा नहीं लगा कि मैं पहली बार आई हूं
हरमिलन बैंस ने कॉलेज में आकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह एचएमवी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन इंग्लिश में कर रही है l आज कॉलेज में आकर बहुत खुशी हो रही है। स्टाफ की तरफ से उन्हें हमेशा ही सपोर्ट मिला है जिनकी बदौलत वह विदेश में नाम रोशन कर रही हैं l हरमिलन बैंस ने कहा की एशियन खेलों में मेडल जीतने के बाद उनका अगला लक्ष्य ओलंपियन बनना है।
.jpeg)
गर्व है कि हमारे कॉलेज का बच्चा विदेश में कर रहा नाम रोशन- अजय सरीन
कॉलेज की प्रिंसिपल अजय सरीन ने कहा कि हरमिलन बैंस हमारे कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट इंग्लिश में कर रही है। हमें गर्व है कि वह हमारे कॉलेज का हिस्सा है। कॉलेज के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के बाहर हरमिलन बैंस के नाम का पौधा लगाया गया है जिससे हर स्पोर्ट्स पर्सन को प्रेरणा मिलेगी l

.jpg)