आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी की 68 वें जन्मदिन को समर्पित आर्ट ऑफ लिविंग नवांशहर चैप्टर ने रविवार(12 मई) को स्थानीय रक्त केंद्र नवांशहर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया। इस मौके पर संगठन के स्वयंसेवियों व डीडीसी सदस्यों के अलावा शहर की गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।
कैंप के मुख्य अतिथि आर्य समाज नवांशहर के उपाध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग गुरुदेव के दिखाए रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इस मौके पर रमन मल्होत्रा ने कहा की आज आदि शंकरायाचार्य जी की भी जयंती है, मदर्स डे भी है और वैदिक कैलेंडर के अनुसार श्री श्री रवि शंकर जी का जन्मदिवस भी है उन्होंने कहा की हमें अपने अंदर मातृ भाव जगाकर मातृभूमि की सेवा करनी चाहिए।
रक्तदान सर्वोच्च सेवा, कई लोगों की जान बचती है
इस मौके पर ब्लड सेंटर से डॉ. बग्गा ने अपने विचार व्यक्त किए और श्री श्री द्वारा किए जा रहे मानवता की सेवा के कार्यों की सराहना की। हतिंदर खन्ना ने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है और इससे कीमती जान बचती है। रोजाना कई हादसे होते हैं। कभी-कभी खून की कमी से मौत भी हो सकती है। भारत में लगभग 4 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, लेकिन वास्तव में केवल 40 लाख यूनिट (1%) उपलब्ध है। इस घाटे को संतुलित करने के लिए प्रति दिन 38,000 से अधिक रक्तदान की आवश्यकता होती है।
कैंप के दौरान शहर की प्रमुख हस्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें जिला भाजपा इकाई से जिला सचिव एडवोकेट विशाल शर्मा, बहादुर चंद अरोड़ा, भारत विकास परिषद् के प्रधान एडवोकेट विक्रम शर्मा, के सी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के डायरेक्टर राजिंदर मूम, एस के टी प्लांटेशन से अंकुश निझावन, वाल्मीकि सभा से विक्की गिल, ब्लड सेवा से राज छोकर ने अपने कीमती समय में से समय निकालकर शांति और मानवता की सेवा का संदेश दिया।
रक्तदान करने वालों में ये लोग रहे शामिल
इस समस्या के समाधान के लिए, आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने अखिल भारतीय सामाजिक पहल आई स्टैंड फॉर ह्यूमैनिटी के बैनर तले, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्म दिवस पर पूरे भारत में रक्तदान कैंप आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर रक्तदान करने वालों में मनोज कण्डा ,रमन मल्होत्रा अमनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, विजय, दविंदर कुमार, दीपक राय, नितेश तिवाड़ी, रोहित मिड्ढा, ऋषि , मानस , मनप्रीत सिंह, विवेक, वरिंदर सिंह चावला, विशाल शर्मा, विक्रम शर्मा, सुखविंदर कुमार, रजत सहित 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।