शंभू बॉर्डर पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर श्री श्री रविशंकर ने किसानों से अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा कि पूरे भारत में सभी किसानों की अलग- अलग मांगे हैं। इसलिए सड़कों पर उतरने की बजाय इस पर विचार करके सरकार के सामने अपना पक्ष रखें।
रविशंकर ने किया यह ट्वीट
रविशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे भारत के किसानों की अलग-अलग मांगें और अलग-अलग परिस्थितियां हैं। सड़कों पर उतरने के बजाय मैं सभी किसानों से एक-दूसरे से परामर्श करने और अपनी मांगों को तार्किक रूप से सरकार के सामने रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों के रूप में विश्वसनीय विशेषज्ञों का चयन करने का आग्रह करता हूं।
आज होनी है किसानों की मीटिंग
आपको बता दें किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आज चंडीगढ़ में शाम 5 बजे मीटिंग होगी। किसानों के साथ यह केंद्रीय मंत्रियों की तीसरी मीटिंग है। इस मीटिंग का न्यौता अनुराग ठाकुर ने दिया था। वहीं कृषि मंत्री कह चुके हैं कि हम बातचीत के जरिए ही मामले का हल निकालना चाहते हैं।