श्री दरबार साहिब में योगा करने वाली अर्चना मकवाना ने अपनी ID से एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह गुलाबी सलवार-कमीज पहने दरबार साहिब में खड़ी है। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है कि वह भगवान के आशीर्वाद के लिए सदैव आभारी हैं। उन्होंने लिखा कि मुझे कुछ तस्वीरें शेयर नहीं करनी थीं, लेकिन मेरी मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इसलिए मैंने ये तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ ही अर्चना मकवाना ने लिखा - वाहेगुरु, आप सत्य जानते हैं, न्याय करें
उन्होंने अपनी तस्वीर अपलोड कर यह भी बताया कि यह तस्वीर 20 जून 2024 की है, जब वह श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुई थीं। इसके साथ ही वह बाल्टी में पानी भरकर सेवा कर रही हैं। उन्होंने गुरु घर के प्रसाद की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 20 जून को सुबह 8.19 बजे मैंने प्रसाद खाया।
दूसरी तस्वीर जो उन्होंने शेयर की है वह गुरु घर के कराह प्रसाद की है, जिसमें उन्होंने कराह प्रसाद को थाली में पकड़ कर फोटो खिंचवाई है। ये 21 जून की फोटो है। इसके अलावा उन्होंने अकाल तख्त साहिब की और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
योग दिवस पर श्री दरबार साहिब में किया था योगा
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने 21 जून को श्री दरबार साहिब में परिक्रमा में योगा किया था। जैसे ही उनकी यह फोटो सामने आई तो श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका विरोध किया था। मामला बढ़ता देख अर्चना ने सभी के सामने माफी भी मांगी थी।