ख़बरिस्तान नेटवर्क : अप्रैल के महीने में भी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। अप्रैल में रामनवमी से लेकर लेकर कई त्योहार और जयंती हैं। उत्तर प्रदेश के सरकारी कैलेंडर के मुताबिक रविवार की छुट्टी के अलावा चार दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।
चार दिन स्कूलों में रहेगा अवकाश
अप्रैल में पहली छुट्टी 6 अप्रैल को होगी। इस दिन राम नवमी है। इसके बाद 10 अप्रैल को गुरुवार के दिन महावीर जयंती पर भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 14 अप्रैल सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर भी स्कूलों में अवकास रहेगा। यानी 13 अप्रैल रविवार और 14 अप्रैल को सोमवार दो छुट्टियां लगातर मिलेंगी। इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।