पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई है। यहां एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 साल के चरणजीत सिंह काला पुत्र सरदार मोहर सिंह के रूप में हुई है। मृतक फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना के गांव बडवाला का रहने वाला था।
इलाज के दौरान गई जान
जानकारी के अनुसार मृतक खनौरी मोर्चा से पीजीआई चंडीगढ़ अपनी किडनी की दवा लेने आ रहा था , लेकिन रास्ते में आवारा पशु के सामने आ जाने के कारण यह हादसा हो गया । जिसके बाद मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल ने उसे सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।