अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फिर हमला हुआ है। रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे। तभी उन पर गोलियां चलाई गई। ट्रम्प राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है। सीक्रेट सर्विस ने जानकारी दी है कि ट्रम्प सुरक्षित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच की जा रही है। FBI के अधिकारियों ने कहा है कि संदिग्ध के पास एक AK-47 जैसी राइफल और एक गोप्रो कैमरा था।
ट्रम्प ने कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं
इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संदेश जारी करते हुए कहा मैं सुरक्षित हूं। मैंने अपने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, लेकिन इससे पहले घटना को लेकर कोई भी अफवाह फैले, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा। मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। बता दें कि ट्रंप गोल्फ कोर्स पर गोलीबारी के बाद अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में लौट आए हैं।
रविवार (15 सितंबर) को भारतीय समयनुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास कई गोलियां चलाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक जब ट्रम्प 5वें होल के पास खेल रहे थे, तभी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को झाड़ियों में एक राइफल की नली दिखाई दी, इसके बाद एजेंट ने उस पर गोली चलाई।
क्लब के पास एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखकर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी बीच एफबीआई ने कहा कि वो हत्या के प्रयास की जांच कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा इस घटना के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जानकारी दी गई है। उन्होंने ट्रंप के सुरक्षित रहने पर खुशी जाहिर की है। वहीं, राष्ट्रपति के चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।