संगरूर के मेरिटोरियस स्कूल में 5 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। होस्टल में खराब खाना खाने से बच्चों के बीमार होने के बाद यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक्शन लेते हुए कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ में कार्रवाई करते हुए स्कूल हॉस्टल की कैंटीन का ठेका भी रद्द कर दिया।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस पहुंचे संगरूर अस्पताल
जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मैरिटोरियस स्कूली बच्चों का हाल जानने संगरूर अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि वह संगरूर पहुंचे है,जहां उन्होंने सिविल अस्पताल संगरूर में बीमार स्टूडेंट्स से मुलाकात की। हालांकि बच्चे अब ठीक हैं।
बता दें कि संगरूर के मैरिटोरियस स्कूल के 53 बच्चों की होस्टल का खाना खाने के बाद तबियत खराब हो गई थी। वही बच्चों की तबियत खराब होने के बाद स्कूल मैनेजमैंट ने स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया था।