गुड मॉर्निंग जी। आंध्र प्रदेश में अब 3 नहीं बल्कि सिर्फ एक ही राजधानी होगी। लुधियाना के खन्ना में पंजाब एंड सिंध बैंक में लाखों रुपए की लूट हुई है। 3 हथियारबंद लुटेरे बैंक में घुसे। बैंक में घुसने के बाद लुटेरों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। अमृतसर में स्थित हरदास अस्पताल के बाहर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण तारें गर्म हो गई थी। नशे की हालत में झूमते हुए एक नौजवान की वीडियो सामने आई है।
बीते दिन की बड़ी खबरें
3 नहीं सिर्फ एक राजधानी से जाना जाएगा आंध्र प्रदेश
अब सिर्फ अमरावती ही आंध्र प्रदेश की राजधानी कहलाएगी। TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की सिर्फ एक राजधानी होगी वह अमरावती है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना के पंजाब एंड सिंध बैंक में 15 लाख रुपए की लूट
लुधियाना के खन्ना में पंजाब एंड सिंध बैंक में लाखों रुपए की लूट हुई है। 3 हथियारबंद लुटेरे बैंक में घुसे। बैंक में घुसने के बाद लुटेरों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में नशे में झूलते नौजवान की वीडियो वायरल
नशे की दलदल में पंजाब के नौजवान इस कदर तक फंस चुके हैं कि उन्हें न अपने भविष्य की परवाह है और न ही अपने परिवार की। नशे की हालत में झूमते हुए एक नौजवान की वीडियो सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
नदी में तैरते शव को देख पुलिस ने बाहर निकाला
भीषण गर्मी की चपेट में पूरे उत्तर भारत समेत कई राज्यों में लू का भयानक प्रकोप है। ऐसे में जहां लोग घरों से बाहर निकलने में कतराते है। वहीं बाहर काम काज लोगों को पेड़ और छाय़ा का सहारा लेना पड़ा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अर्शदीप और सिखों पर किया बेहद घटिया कमेंट
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने सिखों पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर उनकी जमकर लताड़ लगाई है। पढ़ें पूरी खबर...
श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जम्मू से हेलकिॉप्टर की सेवाएं मिलेंगी। श्राइन बोर्ड 18 जून से इस सेवा को शुरू करना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
कंगना थप्पड़ कांड पर आया बड़ा अपडेट
हिमाचल प्रदेश के मंडी से नई सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत और सीआईएसएफ महिला कुलविंदर कौर के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने कहा है कि हाल ही में उनकी बहन कुलविंदर कौर के साथ मुलाकात हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब में लगातार बढ़ रहा टेंपरेचर, लू का अलर्ट जारी
पंजाब में तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जिसमें आने वाले दिनों में और भी बढ़ोतरी होगी। विभाग के मुताबिक इस हफ्ते तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
विधायक परगट सिंह ने शीतल अंगुराल पर साधा निशाना
जालंधर वेस्ट हलके में 10 जुलाई को विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है। जिसके चलते आज कांग्रेस की इस चुनाव को लेकर मीटिंग रखी गई है। पढ़ें पूरी खबर...
रवनीत बिट्टू ने संभाला रेल, फूड प्रोसेसिंग का विभाग
रवनीत सिंह बिट्टू ने आज दिल्ली में रेल, फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री का पदभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने विभाग के कर्मचारियों से भी मुलाकात की। बिट्टू ने कहा कि वे रेलवे को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इस काबिल समझा। पढ़ें पूरी खबर...
अमृतसर में शातिर चोर ने दिन-दहाड़े चुराई एक्टिवा
अमृतसर में रेलवे वर्कशॉप के पास दिन-दहाड़े एक युवक एक्टिवा चुराकर फरार हो गया। एक्टिवा चोरी करते हुए की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में अस्पताल के ट्रांसफार्मर लगी आग
अमृतसर में स्थित हरदास अस्पताल के बाहर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण तारें गर्म हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
12 जून 2024 को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि है। इस तिथि पर मघा नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं है। राहुकाल 12:21-14:05 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपकी सुख संपत्ति में भी इजाफा होगा और कारोबार में आपकी कोई डील यदि लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपके मनमाने व्यवहार के कारण कुछ समस्या आ सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको अपने कारोबार में अपनी कमाई को बढ़ाने की ओर ध्यान देना होगा। आप किसी को धन उधार ना दे। माताजी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है। परिवार में कोई किसी सदस्य की ओर से खुशखबरी मिलने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी सफलता लेकर आने वाला है। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। बिजनेस में आपको पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को कोई बड़ा काम मिल सकता है। आपको किसी नए प्रोजेक्ट के मिलने की पूरी संभावना है और आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से कोई वादा करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा और आपको भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है। आपका कोई गलत निर्णय आपको परेशान कर सकता है, क्योंकि आप कुछ कामों को लेकर अपनी मर्जी चलाएंगे, जिस कारण आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा। आपको बिजनेस में छुटपुट लाभ के अवसरों पर ध्यान देना होगा और आप अपने समय का सदुपयोग करें। बिजनेस में आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज वह दिन है जब आपको अपने खर्चों को बढ़ाने से सावधान रहना चाहिए, नहीं तो इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। निर्णय लेने की आपकी क्षमता से आपको लाभ होगा। आपको अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करना चाहिए और यदि परिवार के बड़े सदस्यों के बीच किसी विषय पर कोई विवाद हो तो उन्हें चुप करा देना चाहिए।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए उलझा हुआ रहेगा। कृपया लेन-देन की समस्याओं के प्रति सावधान रहें। आप नई नौकरी लेने में व्यस्त रहेंगे इसलिए आपको अपनी पिछली नौकरी पर कम ध्यान देना होगा और अपने खर्चों के बारे में भी सावधानी से सोचना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहेगा। अगर आपकी कोई इच्छा लंबे समय से अधूरी है तो वह पूरी हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगे, मौज-मस्ती करेंगे और पारिवारिक समस्याओं को भी मिलकर सुलझा लेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज आप मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं और कारोबार अच्छा रहेगा। हालाँकि, आपको किसी को सलाह देने से पहले बहुत सावधान रहना चाहिए। संतान के विकास में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना जरूरी है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाला रहेगा। आपके जीवन में कुछ चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन आप उन पर सफलतापूर्वक काबू पा लेंगे और अपनी खुशहाली बढ़ाएंगे। आप पिकनिक आदि की योजना बना सकते हैं। अपने प्रियजनों के साथ आपको पूर्ण सुख सहयोग मिलेगा।