नशे के कारण पंजाबी की जवानी खराब हो रही है। नशे की दलदल में पंजाब के नौजवान इस कदर तक फंस चुके हैं कि उन्हें न अपने भविष्य की परवाह है और न ही अपने परिवार की। नशे की हालत में झूमते हुए एक नौजवान की वीडियो सामने आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नौजवान खुद को उठाने की कोशिश कर रहा है, पर वह नशे में इस कदर चूर है कि उससे उठा नहीं जा रहा है। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग नौजवान की वीडियो बनाते रहे।
अमृतसर के बाबा बकाला की है वीडियो
वायरल वीडियो अमृतसर के बाबा बकाला की बताई जा रही है। नशे की हालत लड़खड़ाता नौजवान बार-बार उठने की कोशिश करता है पर उठ नहीं पाता। वहीं वीडियो में पंजाब पुलिस की गाड़ी में भी दिखाई दे रही है। पंजाब पुलिस की गाड़ी नौजवान के पास से निकल जाती है। पर वह नौजवान पर जरा भी ध्यान नहीं देते।
पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल
नशे में झूमते हुए नौजवान की वीडियो पर अब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठाया जा रहा है कि पुलिस नशे को रोकने के दावे करती। पर नशे में झूम रहे नौजवान को पुलिस ने संभाला क्यों नहीं। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस सिर्फ कागजों पर ही नशे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।