टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने सिखों पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है। जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर उनकी जमकर लताड़ लगाई है। हरभजन के लताड़ने के बाद अब कामरान अकमल माफी मांग रहा है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मैच के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप आखिरी ओवर फेंकने आए। इस दौरान पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बैठे कामरान अकमल ने अर्शदीप पर कमेंट करते हुए कहा कि देखें लास्ट ओवर करना है अर्शदीप सिंह को पर उसका रिदम वैसा नहीं दिख रहा है, कुछ भी हो सकता है।
अर्शदीप पर की नस्लीय टिप्पणी
इसके बाद कामरान अकमल कहते हुए दिख रहे हैं कि 12 बज गए हैं, यह कहने के बाद ही वह जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस दौरान होस्ट कहता है कि आखिरी ओवर में 16-17 रन काफी हो सकते हैं। पर अकमल हंसते हुए कहते हैं कि किसी सिख को 12 बजे के बाद ओवर नहीं देना चाहिए। उनके इस बयान से सिख समुदाय में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
हरभजन सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हरभजन सिंह ने कामरान के बेहद शर्मनाक बयान पर जवाब देते हुए कहा कि लक्ख दी लानत है तेरे कामरान अकमल, अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जान लेना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, समय हमेशा 12 बजे का था। शर्म आनी चाहिए, थोड़ा एहसान मानिए।
वहीं अमेरिकी क्रिकेटर ने भी कामरान की निंदा की
वहीं अमेरिकी क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लानत है कामरान अकमल, आज तुम ऐसे बयान दे रहे हो। मेरे साथ अमेरिका में कई मुसलमान यार-दोस्त हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को भला बुरा नहीं कहा, भगवान आपको सही बुद्धि दे।
अब सिखों से मांग रहा है माफी
कामरान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूं और हरभजन सिंह व सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूँ और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूँ।
रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 रन से हराया था
आपको बता दें कि 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे। पर आखिरी ओवर में शानदारी गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने भारत को 8 रन से मैच जितवा दिया।