एक बार फिर से पंजाबी सिनेमा विवादों की चपेट में आ गया है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ के बाद अब एक बाद गायक व अभिनेता अमरिंदर गिल की फिल्म ‘चल मेरा पुत्त 4’ को भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के चलते यह मामला सेंसर बोर्ड में अटक गया है।
आज फिल्म होनी थी रिलीज
बता दे कि फिल्म यह आज यानि 1 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे भारत में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को विदेशों में तो रिलीज किया जाएगा, लेकिन भारतीय दर्शकों को सिनेमा हॉल में यह फिल्म देखने का मौका नहीं मिल पाएगा।

पाकिस्तानी कलाकारों के बिना सफल नहीं हो सकतीं पंजाबी फिल्में
इफ्तिखार ठाकुर, अकरम उद्दास, नासिर चिन्योती इन तीनों पाकिस्तानी हास्य कलाकारों की फिल्म में मौजूदगी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध जताया जा रहा है। इसके साथ ही इफ्तिखार ठाकुर के पुराने बयान ने स्थिति को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा था अगर तुम हवा से आओगे तो बम गिरेंगे, समंदर से आओगे तो डुबो दिए जाओगे, और जमीन से आओगे तो दफन कर दिए जाओगे। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि भारतीय पंजाबी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना सफल नहीं हो सकतीं।