अमेरिका ने डिपोर्ट करने के बाद अब H-1B वीजा की फीस बढ़ा दी है। पहले जहां H-1B के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 10 डॉलर देनी पड़ती थी वहीं अब इसे बढ़ाकर 125 डॉलर कर दिया गया है। यह बदलाव बाइडेन प्रशासन वीजा सिस्टम की पारदर्शिता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
इस नए बदलाव के तहत H-1B वीजा के लिए लाभार्थी-केंद्रित रजिस्ट्रेशन और चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। अब प्रत्येक आवेदक को सिर्फ एक बार लॉटरी चयन प्रक्रिया में प्रवेश दिया जाएगा, चाहे उसके लिए कितनी भी एंट्रीज क्यों न भेजी गई हों। पासपोर्ट इस रजिस्ट्रेशन में यूनीक आइडेंटिफायर की भूमिका निभाएगा, जिससे H-1B लॉटरी के दुरुपयोग और धोखाधड़ी को रोका जा सके।
फीस वृद्धि और नई प्रक्रिया का उद्देश्य उन एजेंसियों पर लगाम लगाना है जो एक ही उम्मीदवार के लिए कई रजिस्ट्रेशन कर लॉटरी जीतने की संभावना बढ़ाने का प्रयास करती थीं।
H-1B वीजा रजिस्ट्रेशन में गिरावट
वित्तीय वर्ष 2025 के लिए H-1B वीजा के लिए कुल 4,70,342 पात्र पंजीकरण प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38.6% की गिरावट है। हालांकि, यह संख्या अभी भी सालाना कोटा से कहीं अधिक है। प्रत्येक वर्ष केवल 85,000 H-1B वीजा जारी किए जाते हैं, जिसमें से 20,000 मास्टर्स कैप के लिए रिज़र्व होते हैं।