अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 बड़े देशों पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25-25 फीसदी टैरिफ लगाया है तो वहीं चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा कि इन तीन देशों के कारण हमारा व्यापारिक घाटा हुआ है।
धमकियां सिर्फ सौदेबाजी के लिए नहीं
ट्रंप ने तीनों देशों पर टैरिफ लगाने के बाद कहा कि हमारी धमकियां सिर्फ सौदेबाजी के लिए नहीं है। इन तीन देशों की वजह से अमेरिका में बड़ा बिजनेस लॉस हुआ था। हम आगे यह भी देखेंगे कि इसमें बढ़ोतरी करनी है या नहीं। लेकिन अमेरिका में अब बहुत पैसा आएगा।
सिंथेटिक ड्रग भेजने के आरोप
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से लगातार अमेरिका में अवैध रूप से अवैध फेंटेनाइस ड्रग पहुंचा रहा है। जिससे हर साल लाखों अमेरिकी लोगों की मौत हो गई है। फेंटेनाइल एक पावरफुल सिंथेटिक ओपिओइड यानी ड्रग है। इसका ओवरडोज दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई को कम कर देता है। इससे इंसान कोमा में जा सकता है, या उसकी मौत भी हो सकती है।