ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए नए वीजा इंटरव्यू पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अमेरिका में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्रोफाइल जांच को और सख्त करने जा रही है। यह आदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मंगलवार को जारी किया है।
स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू शेड्यूल न करें
मार्को रुबियो ने दुनिया भर में सभी अमेरिकी दूतावासों को आदेश जारी किया है कि वह स्टूडेंट वीजा के नए इंटरव्यू शेड्यूल न करें। तत्काल प्रभाव से कांसुलर सेक्शन आगे के दिशानिर्देश जारी होने तक स्टूडेंट या एक्सचेंज विजिटर (F, M और J) वीजा के लिए नए अपॉइंटमेंट की इजाजत नहीं दे। हालांकि पहले से शेड्यूल किए गए इंटरव्यू हो सकते हैं, लेकिन लिस्ट में नए अपॉइंटमेंट न जोड़े जाएं।
स्टूडेंट की चैक होगी सोशल मीडिया प्रोफाइल
ट्रंप सरकार ने अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जांच करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को स्टूडेंट्स के पोस्ट, लाइक, कमेंट और शेयर सभी की जांच करने के लिए कहा गया है। ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले कंटेट का पता लगाया जा सके। अगर कोई स्टूडेंट क्लास छोड़ता है तो उसका वीजा रद्द भी किया जा सकता है
भारतीय स्टूडेंट्स पर भी पड़ेगा असर
नए स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू रोकने पर भारतीय स्टूडेंट्स पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि कई भारतीय स्टूडेंट्स अमेरिका में भविष्य बनाना चाहते हैं। पर ट्रंप सरकार के नए आदेशों के बाद उनको बड़ा झटका लगा है। अमेरिका में कुल 11 लाख से ज्यादा विदेशी स्टूडेंट्स हैं, जिनमें 3.31 लाख भारतीय स्टूडेंट्स हैं।
कनाडा सरकार भी स्टूडेंट्स को दे चुकी है झटका
आपको बता दें कि कनाडा सरकार भी विदेशी स्टूडेंट्स को झटका दे चुकी है। कनाडा सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स को स्टडी परमिट में कटौती की है। इस कटौती के चलते ही भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में पिछले साल के मुकाबले में 31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
इस साल जनवरी-मार्च महीने में कनाडा ने सिर्फ 30,640 स्टूडेंट्स को ही स्टडी परमिट दिया गया है। जबकि पिछले साल की बात करें इसी दौरान 44,295 स्टूडेंट्स को परमिट दिया गया था। कनाडा सरकार अस्थाई लोगों में कमी लाना चाहती है। इसलिए उसने स्टडी वीजा में कटौती करने का फैसला किया है।