खबरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के नूंह में विशव हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर एक समुदाय ने पथराव कर दिया। जो बाद में भयानक हिंसा में बदल गया। जिसमें यात्रा के दौरान कई लोग घायल हो गए और 6 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मंदिर में फंसे लोगों को पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से रेस्कयू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दिल्ली, उतर प्रदेश के कई जिलों में अर्लट जारी कर दिया है।
हरियाणा के इन जिलों में क्रफ़्यू जैसे हालात
हरियाणा के नंहू, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पानीपत व सोनीपत में धारा-144 लागू कर दी गई है। राजस्थान के भरतपूर के बाद अलवर में भी धारा-144 लगा दी है। बता दें इन जिलों में इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया है। स्कूल भी बंद कर दिए गए है और 1,2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
गुरुग्राम तक पहुंची हिंसा
देखते ही देखते ये हिंसा गुरुग्राम व पलवन पहुंच गई। जिसमें उपद्रवियों ने झुग्गुयों, रास्ते में खड़े वहानों को आग लगा दी। दुकोनों में लूटपाट तोड़फोड़ और जला दिया गया। गुरुग्राम में धार्मिक स्थलों पर भी हमला और तोड़फोड़ की गई। बता दें कि न्यू गरुग्राम में कंपनियों के ऑफिस को खाली करवा लिया गया है।
UP के कई जिलों में अलर्ट
यूपी के डीजीपी ने हालातों को देखते हुए 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली, गौतम बुद्ध नगर में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑफिसर को स्थितियों को देखते हुए शहर में कोई हिंसा न हो और दिल्ली में कानून व्यवस्था देखते हुए पुलिस बल तैनात करने और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
विशव हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में समुदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और नोएडा में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।