आदेश प्रताप सिंह कैरों को पार्टी से बाहर निकालने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल में फूट पड़ती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं ने कैरों पर लिए गए फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है। सुखदेव सिंह ढींढसा और बीबी जगीर कौर ने खुलकर इसका विरोध किया है और उसे गलत करार दिया है।
विरसा वल्होटा ने की थी शिकायत
दरअसल खडूर साहिब से अकाली दल उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा ने आदेश प्रताप कैरों के खिलाफ पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को शिकायत दी थी। शिकायत में वल्टोहा ने आरोप लगाए थे कि कैरों अकाली दल के वर्करों पर दबाव बनाया कि वह चुनाव में वल्टोहा के हक में वोट न डाले।
जिसके बाद यह मामला पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के पास पहुंचा। सुखबीर बादल ने वल्टोहा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आदेश प्रताप सिंह कैरों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सुखबीर के जीजा हैं कैरों
आदेश प्रताप सिंह कैरों सिर्फ पार्टी सीनियर लीडर नहीं पंजाब के तीसरे मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों के परिवार से हैं। इतना ही नहीं, आदेश प्रताप सिंह बादल परिवार के जमाई और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल के जीजा हैं। कैरों परिवार की मात्र तरनतारन के पट्टी में नहीं, पूरे राज्य में पहचान है।