शिरोमणि अकाली दल में बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब अकाली दल का बागी गुट सोमवार को अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा और उन्होंने पार्टी से हुई गलतियों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के आगे माफीनामा पेश किया।
माफीनामे में सुखबीर बादल की 4 गलतियों का जिक्र
इस पत्र में सुखबीर बादल से हुई 4 गलतियों पर माफी मांगी गई है। जिसमें डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने की गलती मानी गई है। 2015 में फरीदकोट के बरगाड़ी में बेअदबी की सही जांच न होने के लिए भी माफी मांगी गई है। वहीं IPS अधिकारी सुमेध सैनी को DGP बनाने और मुहम्मद इजहार आलम की पत्नी को टिकट देने की भी गलती मानी गई है।
वहीं, इस दौरान बागी गुट ने तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मुलाकात की। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों को बैठकर इसका हल निकालने के लिए कहा। जिसमें प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर, परमिंदर सिंह ढींडसा और चरणजीत सिंह बराड़ शामिल है।
बंद कमरे में बैठकर सुलझाए विवाद
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अकाली में दल में इस समय जो चल रहा है कि वह ठीक नहीं है। पार्टी के दोनों पक्षों के नेताओं को एक कमरे में बैठकर इस विवाद पर बातचीत करनी चाहिए और मामले को हल करना चाहिए।
पार्टी प्रधान बनने पर विचार किया जाएगा
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से जब अकाली दल के प्रधान बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे पार्टी ने अप्रोच नहीं किया गया है। अगर पार्टी अप्रोच करेगी तो इस पर विचार किया जा सकता है। वर्ना गुटों की राजनीति करना कोई बुद्धिमानी वाली बात नहीं।
सुखबीर अपने ग्रुप को मजबूत करने में जुटे
अकाली दल में एक तरफ बगावत तेज हो रही है तो दूसरी तरफ सुखबीर भी अपने ग्रुप को मजबूत करने में जुटे हैं। फिलहाल पार्टी के मौजूदा 35 जिला प्रधानों में से 33 और मौजूदा 105 हलका प्रभारियों में से 96 ने सुखबीर सिंह बादल के साथ खड़े हैं।
बागी गुट के नेता ने कही ये बात
अकाल तख्त पर पेश होने के बाद बागी गुट के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- आज हम सिर्फ हाजिरी देकर व माफी लेने आए हैं। पार्टी से जो गलतियां हुई हैं, लिखित में उसके लिए माफी मांगने आए हैं। अकाली दल को जो मजबूत करने के लिए काम कर सकता है, उस तक एप्रोच किया गया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह तक भी जाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांगना और गुरु साहिब के आगे पार्टी को मजबूत करने के लिए अरदास करना बागीपन नहीं है। सुखबीर बादल के अकाल तख्त साहिब पर माफी मांगने के लिए आने की बात पर चंदूमाजरा ने कहा कि वे अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने आए हैं।
उन्होंने माफी मांगनी है या नहीं, ये उन पर डिपेंड करता है। हमसे से माफी मांगने में जो देरी हुई, उसके लिए ही माफी मांगने आए हैं। वहीं, बीबी जगीर कौर ने कहा कि हम जल्द ही सब कुछ बताएंगे। एक बार श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक हो जाएं।
चंदूमाजरा की अध्यक्षता में चल रहा विरोधी गुट
सुखबीर बादल के खिलाफ अकाली दल के बागी गुट की अगुआई प्रेम सिंह चंदूमाजरा कर रहे हैं। उनके साथ सिकंदर मलूका, सुरजीत रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, किरणजोत कौर, मनजीत सिंह, सुरिंदर भुल्लेवाल, गुरप्रताप वडाला, चरणजीत बराड़, हरिंदर पाल टोहरा और गगनजीत बरनाला भी हैं।