ख़बरिस्तान नेटवर्क : महानगर में अनाज की खरीद को लेकर कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक्क का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने अनाज की खरीद को लेकर बताया कि एक अप्रैल से पंजाब सरकार की ओर से अनाज की खरीद शुरु की जा रही है। पंजाब सरकार लगातार पंजाब के मसलों को लेकर अलग-अलग ऐतिहासिक ऐलान कर रही है। पिछले 3 सालों से पंजाब में पैडी और बीड को लेकर सरकार किसानों की सेवा कर रही है।
उन्होंने कहा कि अनाज की खरीद को लेकर अभी से पुख्ता प्रबंध शुरू कर दिए गए है। इसको लेकर जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और नवांशहर के अधिकारियों के साथ आज मीटिंग की गई। जहां अनाज की खरीद को लेकर किसानों को किसी तरह से कोई परेशानी की समस्या ना आए इसको लेकर विचार विमर्श किया गया।
वहीं केंद्र द्वारा एफसीआई (Food Corporation of India) की ओर से पंजाब सरकार को 124 लाख एमटी का टारगेट मिला है। इसी को लेकर सरकार के पास 28 हजार 894 करोड़ रुपए की सीसीएल उनके पास पहुंच चुकी है। लगभग बारदान 99 प्रतिशत आ चुका है। 1864 मंडियों में अनाज पहुंचाई जानी है, जिसको लेकर मंडियों में पुख्ता प्रबंध हो चुके है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि बीते दिन राजपुरा में उनके द्वारा खरीद की शुरुआत करवा दी गई है। 10 से 12 अप्रैल तक मंडियों में अनाज भारी मात्रा में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मंडियों में पानी सहित अन्य सामान के इंतजाम पूरे हो चुके है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के किसानों से अपील की है कि वह बिना किसी परेशानी से मंडियों में अनाज लेकर आ सकते है।
किसानों के अनाज का दाना-दाना सरकार की ओर तय की गई 2425 रुपए एमएसपी के हिसाब से लिया जाएगा और किसानों के खाते में 24 घंटों के बीतर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने पिछले साल की बात बताते हुए कहा कि जालंधर में 525 मिट्रिक टन गेहूं की पैदावार हुई थी, होशियारपुर में 314 मिट्रिक टन, नवांशहर में 264 और कपूरथला में 361 मिट्रिक टन गेहूं की पैदावार हुई थी