ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ जो छेड़छाड़ हुई है और आपत्तिजनक शब्द लिखे गए उसका फगवाड़ा गेट की इलेक्ट्रानिक मार्किट ने विरोध किया है। मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी ली है, मूर्ति के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं।
भाईचारा खराब करने की कोशिश
उन्होंने आगे कहा कि हमारी फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रॉनिक मार्किट के सदस्य इस घटना को गलत ठहराया है। हमारे पंजाब के भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। जिसे हम पूरा नहीं होने देंगे, हम पंजाब की एकता और भाईचारे को बनाकर रखेंगे। पंजाब के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
मार्किट के सदस्यों ने की निंदा
घटना की निंदा करने वालों में बलजीत सिंह आहलूवालिया, हरप्रीत सिंह लवली, सुरिंदर सिंह, भूपिंदर लक्की, बलबीर सिंह, आकाश मनचंदा, रॉकी, सरबजीत मक्कड़, जसपाल सिंह फलौरा, अरविंदर सिंह मदान, राजन गोसाईं, लक्की छाबड़ा, गगन सचदेवा और योगेश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।