किसानों के 16 फरवरी को भारत बंद जालंधर की फगवाड़ा गेट मार्किट ने भी इसका समर्थन किया है और दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। जालंधर की फगवाड़ा गेट मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा कि हम भी भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को 10 बजे से 4 बजे तक बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दूसरे व्यापारिक वर्ग को भी अपील की जाती है कि वह भी किसानों के समर्थन में आए और अपने दुकानें बंद रखें।
मार्किट एसोसिशन के मैंबर रहे मौजूद

इस दौरान मार्किट के मैंबर बलजीत सिंह आहलुवालिया, भूपिंदर लक्की, हरप्रीत लवली, सुरिंदर सिंह, बलबीर सिंह, मनीष गिल, रिकी लूथर, सोमा गिल, नवल किशोर, रोक मनचंदा, काकू छाबड़ा, विशाल छाबड़ा, मनीष कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।