ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के फरीदकोट में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को 132 के.वी. सादिक-फरीदकोट लाइन के आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 132 के.वी. सब-स्टेशन फरीदकोट से चलने वाले सभी 11 के.वी. फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी।
इस एरिया में बिजली सप्लाई बंद रहेगी
इसके साथ फिरोजपुर रोड, पुरी कॉलोनी, भान सिंह कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, लाइन बाजार, आदर्श नगर, सिविल अस्पताल फरीदकोट, ज्ञानी जैल सिंह एवेन्यू, मोहल्ला महीखाना, मेन बाजार, मोहल्ला सेठियां, बाबा फरीद एरिया, अंबेडकर नगर, कंमेआना गेट, ओल्ड कैंट रोड, दशमेश नगर, सारा सदीक रोड और प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज फरीदकोट एरिया की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।