खबरिस्तान नेटवर्क: फिल्लौर के गांव नंगल में कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर देशविद्रोही शब्द लिखे थे। इस मामले में पुलिस ने अब 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी खुद डीआईजी नवीन सिंघला ने दी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को नंगल में कुछ शरारती तत्वों ने देशद्रोही शब्द लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। फिल्लौर के थाने में मुकदम नंबर 85 जो कि 31 मार्च को दर्ज किया गया था इसमें धारा 299, 113 BNS के अंतर्गत जांच करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
जालंधर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों का नाम भी उनके द्वारा बताया गया है। आरोपी की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ राजन पुत्र नरिंदर सिंह और अवतार सिंह उर्फ तारी पुत्र प्रेम सिंह निवासी नूरपूर छठा थाना सदर नकोदर जिला जालंधर के तौर पर हुई है। इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाला एक मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ भी की गई है जिसमें यह पता चला है कि आरोपियों का विदेश में बैठे कुछ समाज विरोधियों के साथ संबंध था।

विदेश से की जा रही थी फंडिंग
दोनों आरोपी ऐसी वारदातें करके पंजाब का माहौल खराब करना चाहते थे। इन दोनों को विदेश से फंडिंग की जा रही थी। उन्होंने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि समाज में अशांति पैदा करने के लिए डर का माहौल बनाने के लिए निम्नलिखित स्थानों पर गैर-कानून गतिविधियों को भी अंजाम दिया था। थाना फिल्लौर में आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा में धारा 10 और 13 UAPA एक्ट को बढ़ाकर आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड भी की जा रही है ताकि और भी अच्छे से मामले की जांच करके पूरे गिरोह का पता चल पाए।