अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है जिसे बिती रात भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अब अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया इसी दिन रात 8 बजे गयाना में इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी।
बांग्लादेश की टीम 105 रन पर सिमटी
बता दें कि बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम की वजह से जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में टीम 105 रन ही बना पाई। इस तरह अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
शुभमन पहली बार संभालेंगे इंडिया की कप्तानी
वहीं आपको बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को पहली बार टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। शुभमन गिल को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है। सेलेक्टर्स शुभमन गिल को भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देख रहे हैं।
IPL के प्रदर्शन का मिला ईनाम
जिबाब्वे के खिलाफ 15 सदस्यी टीम में 5 नए चेहरों को मौका मिला है। इनमें अभिषेक सर्मा, नीतीश रेड्डी, तुषार देशपांडे, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। अभी तक सिर्फ ध्रुव जुरेल ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिला मौका
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार पांडे।
जानें जिबाब्वे का दौरे का शेड्यूल
पहला टी20 6 जुलाई, हरारे
दूसरा टी20 7 जुलाई, हरारे
तीसरा टी20 10 जुलाई, हरारे
चौथा टी20 13 जुलाई, हरारे
पांचवां टी20 14 जुलाई, हरारे