आदित्य उप्पल ने जालंधर नगर निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है। पर्यावरण प्रेमी आदित्य उप्पल का नगर निगम अफसरों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वह लुधियाना के रहने वाले हैं व पटियाला मे पढ़ाई हुईं है l जालंधर ने भी उनके रिश्तेदार रहते है, लेकिन पोस्टिंग पहली बार हुई है। हालांकि वह दोआबा में नवांशहर, कपूरथला में रह चुके है।
जालंधर घूमकर समस्याएं निपटाएंगे
उन्होंने कहा कि कुछ दिन वह जालंधर मे घूम कर विजिट करेंगे व जो दिक्कतें होंगी उसे जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। जनता की समस्याओं का हल किया जाएगा, मूलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगीl जो प्रोजेक्ट रुके है उसमे तेजी लाई जाएगी। कमिश्नर ने सर्द मौसम के चलते रैन बसेरो के बारे मे भी जानकारी लीl जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगो को दिक्कत न आए।
कर्मचारियों की मांगों को सुनेंगे हड़ताल खत्म करवाएंगे
नव नियुक्त निगम कमिश्रनर आदित्य उप्पल ने कहा कि सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग करेंगे और इस समस्या का हल भी निकालेंगे। क्योंकि किसी तरह की दिक्कत परेशानी न आए। उसको समय रहते ही हल करवाया जाएगा।
चार्ज संभालते हुए निगम कमिश्रनर ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग करके कहा कि जिस भी विभाग के पास किसी तरह की शिकायतें आई हैं। उसे तुंरत हल किया जाए। जिसकी रिपोर्ट उन्हें हर रोज दी जाए ताकि पता लग सके कि कितने शिकायतें हल हो चुकी हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान एडिशनल कमिश्नर शिखा भगत, जॉइंट कमिश्नर पुनीत कुमार, असिटेंट कमिश्नर राजेश खोखर, जोनल कमिश्नर नवदीप कौर संधु, जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा, सहायक जोनल कमिश्नर हरप्रीत सिंह वालिया, मैडम मोनिका, डोगरा, एस आई सरबजीत कौर ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया l