आदमपुर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक पुष्पेंद्र कुमार निराला ने वीरवार को डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल से मुलाकात कर एयरपोर्ट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा जालंधर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की। मीटिंग के दौरान डीसी ने पुष्पेंद्र के उठाए गए मुद्दों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्रस्ताव तैयार करने को कहा
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने मौजूदा रास्तों के अलावा आदमपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से इन उड़ानों को शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह किया।
इस बात पर जोर दिया कि राजधानी के लिए सीधी सेवा से स्थानीय पैसेंजर्स, खासतौर पर NRI और इंडस्ट्रियल जगत की जरूरतें पूरी होंगी। नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की कमी के कारण पैंसजर्स को परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ता है। इस रास्ते को जोड़ने से एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की संख्या में भी वृद्धि होगी।
अधिकारियों को जल्द काम खत्म करने के आदेश
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को सभी लटके पड़े मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट तक आसान कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए 4.30 किलोमीटर लंबी सड़क को दो महीने के भीतर पूरा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आदमपुर एयरपोर्ट दोआबा के लिए महत्वपूर्ण
आदमपुर एयरपोर्ट को दोआबा के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जालंधर प्रशासन पैसेंजर्स, खास तौर पर NRI समुदाय को बेहतर सेवा देने के लिए सभी काम समय पर तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। SSP ग्रामीण हरकमल प्रीत सिंह खख के साथ सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर एसडीएम बलबीर राज सिंह भी मौजूद थे।