पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर बड़ा हादसा हो गया। कार सीख रही एक युवती ने कार बैक करते समय अखबार बांटने वाले युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में कालिया की निजी कार क्षतिग्रस्त
हादसे में कालिया की निजी कार और उनके घर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि गाड़ी सीख रही युवती की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है।
पिछली गाड़ी ग्रेनेड हमले में क्षतिग्रस्त
घायल युवक दीपक, जो शास्त्री मार्केट चौक के पास अखबार बांट रहा था, ने बताया कि सुबह करीब 7:15 बजे तेज रफ्तार में बैक हो रही कार ने उसे टक्कर मारी। हादसे में वह अकेला जख्मी हुआ। पूर्व मंत्री कालिया ने बताया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ, वह उन्होंने हाल ही में खरीदी थी। उनकी पिछली गाड़ी ग्रेनेड हमले में क्षतिग्रस्त हो गई थी।