तरनतारन में ट्रेन के नीचे आने से पंजाब पुलिस के ASI की मौत हो गई। यह घटना काका रोडियन गेट्स गांव के पास हुई। मृतक ASI की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में है। जोकि सिक्योरिटी गाड़ी में तैनात था। रेलवे पुलिस मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पीड़ित परिवार को सौंप दिया है।
दवाई लेने जा रहे थे घर से
मृतक के बेटे करनजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता सुबह-सुबह सैर करने के बाद कक्का कंडियाला दवाई लेने के लिए जा रहे थे। धुंध ज्यादा होने के कारण तरनतारन से अमृतसर को जा रही डीएमयू ट्रेन के नीचे आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा करीब साढ़े 7 बजे के आस-पास हुआ।