जालंधर के पूर्व मेयर और आप नेता जगदीश राज राजा अपनी पत्नी के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे। नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्होंने कहा कि मेयर पद को लेकर मेरा कोई कंपटीशन नहीं है। मुझे लोगों की तरफ से भारी उत्साह मिल रहा है और उन्हीं के कारण ही मैं फॉर्म भरने आया हूं।
पूर्व मेयर जगदीश राजा ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं जो लोगों की सेवा करते हैं। मेरी शहरवासियों से अपील है कि जैसे मुझे पहले वोट देकर जीताते रहो, मुझे एक बार फिर मौका कि मैं समाज की, लोगों की और अपने वार्ड की दोबारा से सेवा कर पाऊं।
मेयर के लिए मेरा कोई कंपटीशन नहीं
उन्होंने आगे कहा कि मेयर के लिए मेरा कोई कंपटीशन नहीं है। मैं अपना चुनाव लड़ रहा हूं, लोगों के ही कहने पर मैं दोबारा चुनाव लड़ रहा हूं। मेरे वार्ड में किसी तरह की कोई मांग नहीं है, लोगों के काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। फिर भी अगर कुछ रह जाता है तो मेरे वार्ड के लोग जो कहेंगे मैं उसे पूरा करूंगा।