पाकिस्तान के पंजाब का शहर लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1900 के आसपास पहुंच गया। हालात ऐसे बन गए है कि लोगों को फेफड़ों में संक्रमण जैसी बीमारियां होने लगी है। वहीं इसका असर भारत के दो राज्य पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है।
सांस और आंखों में जलन की समस्या हो रही
बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ आंखों में जलन की समस्या हो रही है। पंजाब में अमृतसर और लुधियाना में प्रदूषण में सुधार देखने को मिला है। अमृतसर जो एक दिन पहले देश का सबसे प्रदूषित शहर था वहां, AQI 200 से भी नीचे आकर 188 पर पहुंच गया है।
इन शहरों का AQI 200 के पार
वहीं, लुधियाना का AQI 184 दर्ज किया गया। लेकिन चंडीगढ़, जालंधर, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़ और पटियाला में AQI अभी भी 200 के पार है। हरियाणा में फतेहाबाद और हिसार सबसे प्रदूषित शहर हैं। यहां AQI 500 तक पहुंच गया है। राज्य के 8 शहरों का AQI 400 से ऊपर है। पराली की घटनाओं से भी प्रदूषण देखने को मिला है।
वर्कआउट व सैर करना हुआ मुश्किल
बढ़ते प्रदूषण और खराब AQI के चलते बाहर जाकर वर्कआउट करना अब एक मुश्किल काम हो गया है। जब हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है तो आउटडोर वर्कआउट करने से सांस की समस्याएं, थकान और यहां तक कि फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए, खराब AQI के दिनों में इनडोर वर्कआउट को अपनाना बेहतर और सुरक्षित विकल्प रहेगा।
इनडोर वर्कआउट न केवल स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाएंगे और हमें एनर्जेटिक महसूस करवाएंगे इसके अलावा, घर पर ही एक्सरसाइज करने से समय भी बचेगा। यहां 5 ऐसे आसान इनडोर वर्कआउट्स आपको बताते हैं जो कि AQI के दिनों में आपकी फिटनेस को बनाए रखने में मदद करेंगे।
बॉडीवेट एक्सरसाइज
बॉडीवेट एक्सरसाइज जैसे कि पुश-अप्स, स्क्वाट्स, लंजेस और प्लैंक्स, मांसपेशियों की मजबूती बढ़ाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। इस तरह की एक्सरसाइज में किसी उपकरण की जरूरत भी नहीं होती और ये पूरे शरीर की मसल्स को एक्टिव रखेगी। दिन में 10-15 मिनट बॉडीवेट एक्सरसाइज से शरीर टोन होगा और ताकत बढ़ेगी।
मेडिटेशन और ब्रीदिंग एक्सरसाइज
इनडोर एक्सरसाइज में केवल शरीर का वर्कआउट ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी शामिल करें। ध्यान और प्राणायाम जैसे श्वास व्यायाम आपकी मानसिक स्थिरता और फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाएंगे। मेडिटेशन से दिमाग शांत रहेगा और एनर्जी का फ्लो संतुलित होगा। प्राणायाम फेफड़ों को शुद्ध करेगा और तनाव को दूर रखेगा, जिससे आप मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों में स्वस्थ रहेंगे।
स्किपिंग
स्किपिंग या रस्सी कूदना एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट रहेगी जिसे घर में कम जगह में आप आसानी से कर सकते हैं। यह आपकी हृदय गति को बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करने में मदद करेगा। 10-15 मिनट की स्किपिंग से कैलोरी बर्न होगी और शरीर में स्टेमिना बढ़ेगा। इस एक्सरसाइज से आप पूरे शरीर को टोन कर सकते हैं।
सीढ़ियां चढ़ें
अगर आपके घर में सीढ़ियां हैं तो आप स्टेयर्स क्लाइंब कर सकते हैं। सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना न सिर्फ पैरों और जांघों को मजबूत बनाएगा बल्कि कैलोरी बर्न करने का भी एक आसान तरीका भी है। 15-20 मिनट स्टेयर्स क्लाइंब करके आप अपने हार्ट हेल्थ में सुधार ला सकेंगे और मसल्स को टोन भी कर सकते हैं।
डांस वर्कआउट
डांस एक मजेदार तरीका है, जो फिटनेस को बनाए रखने में मदद करेगा। 20-30 मिनट की डांस वर्कआउट से कार्डियो का लाभ मिलता है और शरीर में ऊर्जा आएगी। आप जुम्बा, बॉलीवुड या हिप-हॉप डांस स्टाइल चुन सकते हैं। यह न सिर्फ आपकी कैलोरी बर्न करेगा, बल्कि मूड को भी बेहतर बनाएगा।