पंजाब में आप पार्टी ने कल(2 अप्रैल) अपनी को 2 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल व आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग को उतारा है। वहीं आज राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जालंधर में नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।
बता दें कि जालंधर से आप के सांसद रहे सुशील रिंकू बीते देनों भाजपा में शामिल हो गए। आप ने रिंकू को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। लेकिन आप की जालंधर सीट पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। रिंकू और वेस्ट हलके से विधायक शीतल अंगुराल के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर दर्जनों नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली।
कल लुधियाना में भी की थी मीटिंग
जिसे लेकर आज आप पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक जालंधर में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम मीटिंग करेंगे। मीटिंग में मंथन किया जाएगा कि पार्टी छोड़कर नेता क्यों दूसरे पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। बताते चले कि इससे पहले बीते दिन सांसद संदीप पाठक ने लुधियाना में आप कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम मीटिंग की थी। जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि केजरीवाल कोई इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि जेल से जो ऑर्डर करेंगे, वह हम लागू करेंगे।
बीजेपी को केजरीवाल से लग रहा डर
उन्होंने कहा था कि जब से पंजाब में आप की सरकार बनी तब से बीजेपी वालों को केजरीवाल से डर लग रहा है। अब एक एक करके ये बीजेपी वाले सभी को जेल में डाल रहे हैं, लेकिन हम जेल से भी डरने वाले नहीं हैं। पाठक ने कहा था कि देश की जानता केजरीवाल से प्यार करती है।