मानहानि के मामले में AAP की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मंगलवार को बड़ी राहत मिली है । राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी को 20,000 रुपये के जमानत बॉन्ड पर जमानत दे दी। उनके खिलाफ भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि का मुकदमा दायर कराया था। इसी सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें तलब किया था। मंगलवार को वह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले मानहानि मामले में आतिशी को दिल्ली कोर्ट कि तरफ से समन भेजे जाने को तानाशाही बताया था और आरोप लगाया था कि भाजपा आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।
प्रवीण शंकर कपूर ने दायर किया था याचिका
प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर कराया था। 28 मई को कोर्ट ने प्रवीण शंकर कपूर की मानहानि याचिका पर संज्ञान लिया था।