कनाडा के ब्रैंपटन में एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रितपाल सिंह के रूप में हुई है । जानकारी अनुसार प्रितपाल जब वह काम पर जाने के लिए अपनी कार स्टार्ट कर रहा था। इस दौरान दूसरी कार में बैठे शूटरों ने अपने हथियारों से फायरिंग कर दी। प्रितपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई खुशवंत सिंह की बाजू पर गोली लगी।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही तरनतारन के नंदपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई । बेटे की अचानक मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार टूट गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने मांग की है कि हमारे बेटे का शव भारत लाया जाए ताकि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।