जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर चौक से एक खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला की ओर से नानक सरूप ढाबा चलाया जा रहा है। वहीं ढाबे के बिल्कुल साथ शराब ठेका है। जिसको लेकर सिख जत्थेबंदियों ने विरोध जताया है।
सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि ढाबे का नाम नानक सरूप रखा हुआ है जिसके बगल में शराब का ठेका है। ढाबे में शराब परोसी जा रही है और अंडा-चिकन खाया जा रहा है। वहीं, सिख संगठन ने कहा कि इससे सिख धर्म की भावनाएं आहात हुई है।
इस दौरान सिख जत्थेबंदियों ने ढाबे का बोर्ड फाड़कर दिखाया कि महिला की ओर से धर्म के नाम पर खोले गए ढाबे पर उनके धर्म को बदनाम किया जा रहा है। सिख जत्थेबंदियों की ओर से विरोध होता देख महिला माफी मांगने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिख जत्थेबंदियों द्वारा ढाबे में शराब पिलाने और चिकन परोसने को लेकर भारी विरोध किया जा रहा है।